केंद्र व्यवस्थापक लापरवाही से भीषण गर्मी में परीक्षार्थी पसीना पसीना 600 में 172 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित जलालाबाद

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज अनौगी पर  व्यवस्थाओं के चलते परीक्षार्थी हवा और ठंडे पानी के लिए तरस गए वहीं जलालाबाद से कॉलेज तक परीक्षार्थी पैदल पहुंचने को मजबूर रहे जबकि बीड़ी तिवारी इंटर कॉलेज पर हवा और पानी की समुचित व्यवस्था रही वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी का परीक्षण किया गया इस

 दौरान एडीएम गजेंद्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसडीएम सदर अपूर्व यादव सीओ सदर श्रीकांत प्रजापति बीएसए केके ओझा की सक्रियता से नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई है वही  स्थाई मजिस्ट्रेट  बीडी तिवारी इंटर कॉलेज पर खंड विकास अधिकारी जे एन राव राजकीय डिग्री कॉलेज में अपर कृषि निदेशक आरएन सिंह की सक्रियता से परीक्षा भवन मैं चाह

 

कर भी नकल ना हो सकी पर्यवेक्षक  कृष्ण कांत द्विवेदी समेत सचल दल सक्रिय रहे वहीं राजकीय डिग्री कॉलेज अनौगी में छात्रों के पीने के लिए एक टंकी में गर्म पानी रखा गया तथा जनरेटर डीजल ना होने के कारण पंखे नहीं चल सके जिस से गोरखपुर बलिया बनारस आदि पूर्वी जनपदों से आए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थी भीषण गर्मी में परेशान होकर चीख उठे यही नहीं इस केंद्र पर शिक्षकों के मोबाइल भी गगन आते रहे तथा परीक्षार्थियों में तलाशी के दौरान गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था तार-तार नजर आ


फोटो परिचय प्रश्न पत्र खोलते शिक्षा

बच्चों की तलाशी का नजारा तथा केंद्र पर बैठकर कॉपियां शील कराते स्थाई मजिस्ट्रेट जे एन राव

No comments:

Post a Comment