थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से बेख़ौफ थ्री व्हीलर,ऑटो रिक्शा अनजान बनकर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करे बगैर धड़ल्ले से सवारियों को लेकर दौड़ रहे हैं

 
पुलिस एवं प्रशासन भी शायद इसे जोखिम भरा नहीं समझ रहे हैं।
      शामली करनाल हाईवे हो या शामली,ऊन ,चौसाना ,कैराना मार्ग हो ,क्षेत्र में बेखौफ होकर थ्री व्हीलर वाले सोशल डिस्टेंस का पालन कराए बगैर सवारियों को लाने ले जाने में मस्त है।

क्या यह कोरोनावायरस को खुला आमंत्रण नहीं हो सकता है?लगता है थाना पुलिस एवं आरटीओ विभाग जानबूझकर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कदम कदम पर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का

पालन कराने को मुस्तैद पुलिस एवं प्रशासन के रहमो करम पर क्या ऐसा हो रहा है। अगर हां तो यह कभी भी कोरोना संक्रमण को लाने के लिए एक सस्ता साधन जरूर हो सकता है। समय रहते पुलिस एवं आरटीओ विभाग नहीं चेता, तो यह जनपद के यह खतरनाक भी सिद्ध हो सकता है।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment