झिंझाना 29 जुलाई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए 'परिषद की पाठशाला' की शुरुआत करने जा रही है।
अ भा वि प का मानना है कि भारत में एक बड़े वर्ग के पास ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने के लिए संसाधन नहीं है। अतः अभाविप प्रत्यक्ष शिक्षा सुलभ कराने हेतु परिषद की पाठशाला प्रारंभ कर रहीं हैं।अभाविप के नगर मंत्री अंकुर चौहान ने जारी प्रेस नोट में बताया कि कोरोना काल में उच्च विद्यालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा शुरू की जा रही है। लेकिन इसमें बहुत से विद्यार्थी महंगे मोबाइल ना होने के कारण इस शिक्षा से वंचित है। जिससे विद्यार्थियों के सामने कोरोना ने कईं चुनौतियां उत्पन्न की हैं।अभाविप ने परिषद की पाठशाला अभियान द्वारा शारीरिक दूरी सुनिश्चित करते हुए छात्रों को 10-15 के समूह में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि विषयों मैं शिक्षा देने का काम निर्णय लिया है।अभाविप के कार्यकर्ताओं तथा प्राध्यापकों के द्वारा 'परिषद की पाठशाला' में छात्रों को शिक्षित किया जाएगा।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment