जनपद में उपस्थित बड़े तालाबों की सूची शीघ्र ही उपलब्ध करवायी जाये

अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हो। मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र एंव मुख्य विकास अधिकारी श्री राघवेन्द्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड तालग्राम, छिबरामऊ, जलालाबाद, का औचक निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारी को दिये। उन्होनें विकास खण्ड तालग्राम का निरीक्षण किया एंव उपस्थिति
पंजिका का भी निरीक्षण किया, जिसमें एडीओ पंचायत रमेश चन्द्र शर्मा, विनय कुमार मिश्रा, कनिष्ठ सहायक, संतोष कुमार लेखाकार, उमेश चन्द्र शुक्ला प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी, मौके पर अनुपस्थित पाये गये। उन्होनें मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से मनरेगा, राज्य वित्त एंव 14वें वित्त आयोग, एवं अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी की। उन्होनें इसके उपरान्त विकास
खण्ड छिबरामऊ का भी निरीक्षण किया, जहां प्रांगण में हैण्डपम्प खराब देख तत्काल हैण्डपम्प को निष्प्रयोज्य करते हुये हैण्डपम्प हटवाकर अलग से लगाये जाने के निर्देश दिये। श्री मिश्र ने कार्यालय में अनावश्यक रूप से विद्युत का प्रयोग होते देख कडा रोष व्यक्त किया एंव चेतावनी दी कि बिना किसी प्रयोग के विद्युत
उपकरणों को बंद रखा जाये, जिससे मितव्ययिता न हो। उन्होनें विकास खण्ड
छिबरामऊ में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के उद्देश्य से एक
ग्लास में मसाले को लेकर उसका अनुपात की भी जानकारी की, जिसमें निर्माण
में प्रयोग किये जाने वाले मसाले की गुणवत्ता अच्छी पायी गई। उन्होनें
मनरेगा, समाज कल्याण, ब्लाक में उपस्थित बड़े तालाब आदि के संबंध में
आवश्यक जानकारी करते हुये उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया, जिसमें
शशिपाल सिंह, एडीओ एजी, सुभाष यादव सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, एंव
श्यामवरन ग्राम विकास अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके वेतन रोके
जाने एंव स्पष्टीकरण लिये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होेंनें उपस्थित
कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यालय अवधि में ब्लाक से बाहर जाने की
स्थिति में मूवमेंट रजिस्टर में यथावत अंकन सुनिश्चित किया जाये एंव
भविष्य में यदि मूवमंेट रजिस्टर में अंकन नही पाया जाता है तो संबंधित के
विरूद्ध कडी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
इसके उपरान्त उन्होनें विकास खण्ड जलालाबाद का भी निरीक्षण किया, जिसमें
उन्होनें उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद एंव गुगरापुर से मनरेगा के
अन्तर्गत कराये जा रहे कार्योंं की समीक्षा की एवं समय से श्रमिकों को
भुगतान कराये जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें खण्ड विकास
अधिकारी से एनआरएलएम, राज्य वित्त/14वें वित्त आयोग में उपस्थित बजट के
संबंध में भी जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि उपस्थित बजट का प्रयोग
विकास कार्यों में किया जाये। उन्होनें कहा कि मनरेगा के माध्यम से कराये
जा रहे कार्यों में वृद्धि लायी जाये एवं ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को
लाभान्वित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास  अधिकारी, एंव संबंधित ब्लाक के अधिकारी
एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment