मास्क न लगाने पर दुकानदारों से वसूला जुर्माना

अतिक्रमण करोगे तो भरना होगा जुर्माना _एसडीएम


झिंझाना 17 जुलाई । एसडीएम मनी अरोड़ा ने आज कस्बे में मास्क न लगा कर घूमने वालों व दुकानदारों की धरपकड़ करते हुए जुर्माना वसूला। उन्होंने व्यापारियों को अतिक्रमण करता पाया जाने और सफाई हेतु डस्टबीन न रखने पर कानूनी कार्यवाही करने व जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी।
    शुक्रवार को एसडीएम मनी अरोड़ा ने अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार व पूरी टीम के साथ कस्बे के मुख्य बाजार में धरपकड़

अभियान चलाया। व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कानून का सख़्ती से पालन कराने में कड़क माने जाने वाली एसडीएम ऊन अरोड़ा ने दुकानदारों को डस्टबि न रखने व कोरोना से बचाव की जानकारी

साझा करते हुए भविष्य में अतिक्रमण पाया जाने पर चालान भुगतने की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर मास्क न लगाए जाने वाले 8 दुकानदारों से उन्होंने जुर्माना वसूल किया। मास्क न लगाने वाले

दुकानदार अनुज, तक्सीम, प्रवीण ,संदीप ,मोहन, सुनील ,आशु एवं शिवकुमार को नसीहत करते हुए सो सो रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। इसके अलावा लगभग 17 दुकानदार सचिन, मेहरबान, प्रवीण, अतुल ,अनिल, अमित ,सरताज, संदीप ,मोहन, संजीव कुमार

 , कालू ,विपिन ,फरीद ,समीर, जुनेद एवं अनीस आदि से भी जुर्माना वसूला गया। अधिशासी अधिकारी के अनुसार लगभग ₹3000 बतौर जुर्माना वसूलते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने ,दुकान में डस्टबिन रखने एवं मास्क लगाए जाने की सलाह एसडीएम महोदया अरोड़ा द्वारा सभी को दी गई। टीम में एसडीएम ,अधिशासी अधिकारी के अलावा वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार ,नदीम ,सफाई नायक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment