सोमवार तक के लिए शाखा बंद एसबीआई बैंक केशियर निकला पॉजिटिव,

झिंझाना 23 जुलाई। बैंक के कैशियर की तबीयत खराब होने से आज एसबीआई की शाखा में लेन देन बंद रहा। कैशियर की कोरोना रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी। जबकि आज पुनः सैंपल लेकर त्वरित टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने की चर्चा है। बैंक प्रबंधक ने पूरी ब्रांच को सैनिटाइज करा कर सोमवार तक फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया।

  कस्बा स्थित एसबीआई ब्रांच में कल शाम 3:00 बजे के बाद केशियर अजय कुमार की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके कारण कार्य प्रभावित हो गया था। बाद में चिकित्सा सुविधा के दौरान केशियर का पुनः कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्टाफ में चिंता की लकीरें खिंच गई। और केशियर की अनुपस्थित के कारण आज बैंक में पूरी तरह से कार्य बंद रहा। बैंक प्रबंधक पंकज कुमार होम आइसोलेशन टाइम पूरा करने पर आज बैंक पहुंचे। और शाखा का सैनिटाइजेशन करा कर सोमवार तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment