ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर दरगाह की दुकानों को जिला प्रशासन ने करवाया कब्जा मुक्त

विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर नीलामी की दुकानों की कशमकश सालों के बाद प्रशासनिक अधिकारी दरगाह स्टॉप पुलिस प्रशासन ने  ज्वाइंट  मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर चारों दुकानों से कब्जा मुक्त कराते हुए । कब्जा हटाकर टेंडर प्रक्रिया मैं भाग लेने   वाले  दुकानदारों को दुकानों पर कब्जा करा दिया गया। 2 वर्ष पहले टेंडर की प्रक्रिया की गई थी। जिसमें टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले

दुकानदारों के नाम टेंडर छोड़े गए थे टेंडर भरने वाले दुकानदारों ने दरगाह कार्यालय में पैसा जमा करके  अपनी रसीद प्राप्त कर ली । लेकिन दरगाह ने टेंडर भरे दुकानदारों को कब्जा नहीं दिलाया था। नगर पंचायत सालों से ले रहा था किराया। दरगाह  वक्फ बोर्ड की भूमि पर सालों से अपना हक जता रहा था नगर पंचायत। प्रशासनिक अधिकारी  द्वारा दुकाने खाली करने का 1 दिन का अल्टीमेटम दिया।

  कब्जा धारकों ने अपनी दुकानों संबंधित कागजात दिखाने के लिए ज्वाइन मजिस्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गहनता से जांच की। अवैध रूप से कब्जा धारियों को हटाने के दिए आदेश।  तहसीलदार कृष्णानंद पंत जॉइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर कलियर पहुंचे भारी पुलिस बल वह दरगाह स्टाफ के साथ चारों दुकानों पर से हटवाया कब्जा।   जिन दुकानदारों के नाम टेंडर छोड़े गए थे उन्हें चारों दुकानों पर कब्जा दिया गया। यह सभी दुकानें दरगाह की भूमि पर बनी है। इन सभी दुकानों को टेंडर प्रक्रिया के तहत छोड़ा गया था। चारों दुकाने आज कब्जा मुक्त कराते हुए दूसरे पक्ष को कब्जा दे दिया गया।
इस दौरान मौके पर कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला,  दरगाह प्रबंधक परवेज आलम, एसआई शिवानी, एसआई गिरीश चंद, सुपरवाइजर राव सिकंदर, दरगाह स्टॉप आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment