10 -12 दिन पहले महाराष्ट्र व दिल्ली से आए 3 व्यक्तियों के सैंपल कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने से जनपद शामली में माहौल गरमा गया है। वही दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड-1 अस्पताल से छुट्टी देकर आज उनके घर भेज दिया जाने से राहत महसूस हुई है

झिंझाना 3 जून । ।
   जनपद शामली के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने बताया कि जनपद में झिंझाना क्षेत्र के गांव बिरालियान एवं मस्तगढ़ में कुछ व्यक्तियों के महाराष्ट्र से आने की जानकारी मिली थी। जबकि कांधला क्षेत्र में एक व्यक्ति के दिल्ली से आने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचकर 31 मई को उनके सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिए थे। जिनकी रिपोर्ट

कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा व डॉक्टर सफल कुमार ने झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव विरालियान एवं मस्तगढ़ में पहुंचकर कोरोनावायरस पॉजिटिव दोनों महिला ( काल्पनिक नाम रजनी ) , ( काल्पनिक नाम जयपाल ) को एंबुलेंस के जरिए झिंझाना स्थित कोविड-1 अस्पताल में पहुंचा दिया है। जबकि कांधला

चिकित्सक डॉ विजेंद्र कुमार ने कांधला क्षेत्र के एक कोरोना पॉजिटिव को झिंझाना कोविड -1 अस्पताल पहुंचा दिया है । कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले केस के सात अन्य परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भटनागर ने बताया कि आज ही पहले से भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर एवं उनके कोरनटाइन टाइम पूरा होने पर उन्हें आज कोविड-19

अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें घर भेज दिया गया है। जो बड़ी खुशी की बात है। झिंझाना क्षेत्र में एसडीएम उद्भव सिंह ने मौके पर पहुंचकर गांव को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपराध निरीक्षक आर के शर्मा एवं उप निरीक्षक सोमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी भटनागर ने बताया कि इस प्रकार कोविड-19 लेवल 1 अस्पताल में फिलहाल 11 कोरोनावायरस केस भर्ती है।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment