बलरामपुर।बड़ी तादाद में महानगरों से अपने घर की ओर प्रवासी मज़दूर पलायन कर रहे हैं

सग़ीर ए ख़ाकसार
प्रवासी मज़दूरों को राहत और मदद पहुंचाने के काम मे विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं लगी हुई हैं।तुलसीपुर के लोक प्रिय चिकित्सक और नीमा के अध्यक्ष डॉ मो शरीफ खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ प्रवासी मज़दूरों की मदद में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं।कड़ी धूप में रोज़े की हालत में वो अपने परिवार के साथ मज़दूरों को भोजन,बिस्किट और पानी उपलब्ध करवा रहे हैं।डॉ खान के इस काम की सर्वत्र प्रशंशा हो रही है।
   डॉ मो0 शरीफ खान पेशे से चिकित्सक है और नीमा के अध्यक्ष के साथ साथ मदर टेरेसा फाउंडेशन  आयुष विंग के देवी पाटन मंडल के चेयरमैन भी है।वो कोविड 19 को लेकर आमजन को जागृत भी करते है और निः शुल्क परामर्श भी देते हैं।डॉ खान ने बताया कि

मज़दूरों की खिदमत करने से दिल को सुकून मिलता है ।यह देश के लिए मुश्किल वक्त है।उनकी पत्नी शमा खान और बेटी उज़्मा भी मज़दूरों की मदद में डॉ खान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment