जिसमें मुख्य आकर्षण यमराज , चित्रगुप्त और करोना की झांकी
रही । यमराज द्वारा जनता को जागरूक रहने ,मास्क पहनने,एवं एक
मीटर की दूरी बनाकर रखने , समय समय पर हाथ धोने का ,घर पर
ही रहने का संदेश दिया ।इस आयोजन मेंजरूरतमंदों को चार हजार
मास्क, पांच सौ सैनिटाइजर का वितरण किया गया । सभी चौराहो पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों का फूलो से वर्ष करी गयी।रोटरी क्लब शामली स्टार्स के सदस्य विनीत चौधरी ,आशु जैन ,अंकुर आर्य, पुषान्त जैन,अरुण गुप्ता , राजीव जैन,निशिकान्त संगल, दीपक जैन ,अमित अरोरा,आनवेश कुमार,रजत गर्ग, संजीव जैन ,राहुल तायल, अमित जैन, अजय जैन , प्रभात गर्ग , नितिन गर्ग, प्रियांक जैन,अखिल तायल,निखिल ऐरन ,आदि उपस्थित रहे
रही । यमराज द्वारा जनता को जागरूक रहने ,मास्क पहनने,एवं एक
मीटर की दूरी बनाकर रखने , समय समय पर हाथ धोने का ,घर पर
ही रहने का संदेश दिया ।इस आयोजन मेंजरूरतमंदों को चार हजार
मास्क, पांच सौ सैनिटाइजर का वितरण किया गया । सभी चौराहो पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों का फूलो से वर्ष करी गयी।रोटरी क्लब शामली स्टार्स के सदस्य विनीत चौधरी ,आशु जैन ,अंकुर आर्य, पुषान्त जैन,अरुण गुप्ता , राजीव जैन,निशिकान्त संगल, दीपक जैन ,अमित अरोरा,आनवेश कुमार,रजत गर्ग, संजीव जैन ,राहुल तायल, अमित जैन, अजय जैन , प्रभात गर्ग , नितिन गर्ग, प्रियांक जैन,अखिल तायल,निखिल ऐरन ,आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment