सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के दामाद व बेटे ने की ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात

सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू ने जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने रैंडम टेस्ट व प्रत्येक

मौहल्ले में सैनिटाइज़र के छिड़काव की करी मांग
सहारनपुर// सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के

दामाद औसाफ़ गुड्डू और सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने ज़िलाधिकारी अखिलेश कुमार से मुलाक़ात करके उन्हें लॉक डाउन में जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू ने ज़िलाधिकारी से मांग की कि गरीबों तक राशन की सुविधा को आसान बनाएं और राशन व दूध के काम में

 लगे लोगों को भी सुविधा दी जाए। उन्होंने ज़िलाधिकारी से कहा कि डॉक्टरों के यहां जाने वाले व्यक्तियों को भी परेशान न किया जाए

इसके अलावा जनपद के पिछड़े व मलिन क्षेत्रों में सरकारी राशन की ज़्यादा से ज़्यादा दुकानें खोली जाएं। सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने

ज़िलाधिकारी से प्रत्येक मौहल्ले में सैनिटाइज़र के छिड़काव और कोरोना वायरस के रेंडम टेस्ट की मांग की। मोनिस रज़ा ने कहा कि

मण्डी समिति में राशन व सब्जियों की उपलब्धता को सरकारी रेट पर ही कराया जाए और जो लोग कालाबाज़ारी में लगे हैं उनके विरुद्ध

कड़ी कार्यवाही की जाए। मोनिस रज़ा ने सहारनपुर से बाहर फंसे हुए लोगों को घरों में बुलाने की व्यवस्था करने की भी मांग की।

मोनिस रज़ा ने कहा कि जनपद सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाए और गांव देहात में कोटे के राशन मिलने से लोगों की परेशानी किसी हद तक खत्म होगी।

 ज़िलाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि जनता को कोई परेशानी न हो इसके प्रबन्ध करने में प्रशासन रात दिन लगा है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि कालाबाज़ारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment