उत्तरप्रदेश के बागपत जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है

जहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के कारण आये


 दिन हादसे होते रहते हैं। रविवार सुबह घने कोहरे के कारण हरियाणा की तरफ से आ रहे वाहन यमुना पुल के पास टकरा गए। इस हादसे

में तेज़ रफ़्तार व घने कोहरे के चलते 20 से अधिक वाहन आपस मे टकरा गए है  । जिनमे महिलाओं सहित 2 दर्जन से अधिक लोग



गम्भीर रूप से घायल हो गए । कुछ लोगो की हालत चिंताजनक बनी हुई है । सभी घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल बागपत व



 हरियाणा के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है । बताया जा रहा है की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ये हादसा यूपी और


हरियाणा बॉर्डर के नजदीक यमुना पुल पर हुआ है । गाजियाबाद की तरफ से आ रहे चालक ने ट्रक की गति कम की, तभी पीछे से आ रहे


पांच वाहन एक के बाद एक कर भिड़ गए। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। बाद में क्रेन की


सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। वही सूचना मिलते ही हरियाणा की सोनीपत पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है और सभी


घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है  ।घायलों में किशोर गर्ग, ललित कुमार, ब्रजभूषण, राहुल, राजेश, सन्नी, दयानंद, रमेश


, दिलबाग, राजबीर सभी हरियाणा के खरखौदा से गढ़ जा रहे थे। सुमित लुधियाना, चरण सिंग, आदर्श गजियाबाद से राई हरियाणा जा



रहे थे। योगेंद्र भिवानी, मुकेश, नरेश, अश्विनी मिश्र, लक्ष्मी, सोनिया, रीतू, मोहन भी घायल हुए हैं। फिलहाल एनएचएआइ टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया जा रहा है।

बाइट :--- जोगेंद्र, यात्री

मो इमरान बड़ौत

No comments:

Post a Comment