चमकी बुखार की रोकथाम व जागरूकता को लेकर रवाना किया गया 6 कला जत्था

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।



मुज़फ़्फ़रपुर : सोमवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय परिसर से चमकी बुखार के रोकथाम और जागरूकता के लिए हरी झड़ी दिखकर कला जत्था की 6 टीम रवाना की गई.

आपको बता दें कि यह जत्था 250 ऐसे प्रभावित गांवों को तक जाएगा, जहां पिछली बार बच्चों की मौते हुई थी.

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि बीते वर्ष चमकी बुखार से करीब डेढ़ सौ बच्चों की मौत हो गई थी, यह बड़ी क्षति हुई


थी स्थिति बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण थी हर कोई परेशान था जनता के साथ-साथ प्रशासन की परेशान था किस बात से बचने के लिए हम

लोगों ने नवंबर माह से ही जो रणनीति बनाई गई थी उसको अमल करना शुरू कर दिया. हमारा प्रयास था कि शुरू के तीन से चार

महीनों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता चलाया जा सके इसी को लेकर आज यह जत्था रवाना किया गया है  जिले के 5 प्रखंडों में

जिसमें सबसे ज्यादा मौत हुई थी उसने विशेषकर यह अभियान

चलाया जा रहा है ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जिनको इंदिरा


आवास और प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट में नहीं है उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जोड़ा जाएगा.


बाईट- डीएम आलोक रंजन घोष/मुज़फ़्फ़रपुर

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment