बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का चलाया गया अभियान

मुज़फ्फरपुर ,बिहार।

मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ही विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।बता दें कि इस क्रम में आज जन जागरूकता हेतु गृह भ्रमण किया गया।दिवार लेखन एवं रंगोली भी बनाये गए।

साथ ही बेटी की स्वास्थ पोषण के साथ ही एवं बालिकाओ से ही सम्बंधित योजनाओ की जानकारी दी गई।इस संबंध में डीपीएम महिला विकास निगम मुजफ्फरपुर गौस अली हैदर खान ने बताया है कि बेटियों के प्रति हमारी भावना जब तक सकारात्मक नही होगी तब तक हम बेटियों के जन्म को लेकर गंभीर नहीं होंगे कहा कि आज बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आई है।
महिला विकास निगम के ही द्वारा जिले में ग्रामीण स्तर पर लोगो को जागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा है।बताया कि 24 एवं 25 जनवरी उक्त कार्यक्रम पर आधारित जिलास्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा।

मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार से उमाशंकर गिरी के रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment