कोतवाली देहात बारूकी में भारतीय स्टेट बैंक पर प्रेमी ने अपने प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया था इस मौके पर बाइक से आ रहे एक सिपाही और एक होमगार्ड ने छेड़छाड़ की आकांक्षा जताते हुए अपनी बाइक रोककर उस प्रेमिका से पूछा कि जिस पर प्रेमिका और उसके दोस्त ने पुलिस के साथ बदतमीजी की जिस पर सिपाही ने प्रेमी को थप्पड़ मारा है यह बात प्रेमिका को गवारा ना हुई और वह सीधी चौकी पर जा पहुंची जहां पर चौकी प्रभारी नरेश पाल जी पहले थी मौजूद थे प्रेमिका ने होमगार्ड पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर की चौकी प्रभारी से शिकायत की जब कई दुकानदारों से पता लगाया तो मामला कुछ और ही निकला प्रेमी ब उसके दोस्तों ने चौकी प्रभारी से भी बदतमीजी की चौकी प्रभारी से उस लड़की के पिता को बुलाया को समझा कर घर भेजने को बोला लेकिन उसके प्रेमी की बदतमीजी जब पुलिस उसके प्रेमी को थाने ले जाने लगी जब लड़की ने होमगार्ड का गिरेबान पकड़कर हाथापाई की इस पर चौकी प्रभारी नरेश पाल जी ने लड़की को समझाकर घर भेज दिया चौकी प्रभारी नरेश पाल जी ऐसा नहीं करना चाहिए था प्रशासन पर जो आता है और घर भेज दिया जाता है यह सही नहीं है आखिरकार चौकी प्रभारी नरेश पाल महिला कांस्टेबल को बुलाना था और उसको सबक सिखाना था और उसको दिखाना था खाकी वर्दी पकड़ने का इंतजाम क्या होता है और उसके प्रेमी और उसके दोस्तों का चालान कर शांतिभंग में जेल भेजा है
No comments:
Post a Comment