पुलिस ने हरिनगर बिडौ़ली चेक पोस्ट पर करनाल से आ रहे 10 टायरा ट्रक मेंं वाशिंग पाउडर के नीचे छिपाकर लाई जा रही हरियाणा मारका की 690 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है । जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹35 लाख आंकी जा रही है

झिंझाना 23 दिसंबर।
   
थाना पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन पर ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे ने आज दोपहर में हरिनगर बिडौ़ली बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसके अंतर्गत एक ट्रक रोका तो उसने पाया कि वाशिंग पाउडर के कट्टों के पीछे अंग्रेजी शराब छुपाई गई है। तलाशी लेने पर पुलिस ने 690 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद करते हुए चालक तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। चालक तनवीर पुत्र  जिंदा निवासी गांव बलवा जनपद शामली बताया गया है। जबकि गाड़ी कस्बा मुजफ्फरनगर  निवासी गय्यूर  की बताई जा रही है।
    पुलिस के अनुसार हरियाणा मारका की उक्त 690 पेटी शराब की कीमत लगभग ₹35 लाख आंकी जा रही है। यह शराब हरियाणा के कस्बा खरखौदा से लोड होकर करनाल के रास्ते बिहार हाजीपुर के लिए जा रही थी। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे, बिडौ़ली चौकी प्रभारी देवेंद्र , कांस्टेबल सनोज , अभिषेक , दुष्यंत एवं अंकुर निरवाल उपस्थित रहे।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment