गरीब बच्चो के चेहरे खिले सरूपगंज सेवा संस्थान कर रही है वर्षों से समाज सेवा का कार्य

जर्नलिस्ट योगेश टाक
सरूपगंज (सिरोही)


सरूपगंज सेवा संस्थान द्वारा आज प्राथमिक शिक्षा विद्यालय रानेला फली  पंचदेवल (अचपुरा ) में आदिवासी गरासिया जाती के 150 से  ज्यादा असमर्थ व गरीब बच्चो को शीत लहर के मौसम में स्वेटर व बिस्किट कपड़े मिठाई का वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चे अत्यंत खुश हो गए
स्कूल के प्रधानाचार्य  आशाराम ने संस्था का आभार जताते हुए  बताया कि इस स्कूल में सभी बच्चे गरीब होने से



इस ठंड के मौसम में किसी के पास भी स्वेटर नही थे जिससे पाठशाला में उपस्थिति भी कम रहती थी।इनमे कई बच्चे ऐसे भी है जिनके माता पिता नही है


और अब स्वेटर देने के बाद बच्चे स्कूल आने के लिए प्रेरित होंगे
इस वर्ष 500 स्वेटर वितरण का लक्ष्य रखा गया है


यह संस्था कई वर्षो से समाज सेवा का कार्यक्रम करती रहती है जिसमे सभी वर्गों के भामाशाह दुआरा सहयोग राशी एकत्रित कर दूरदराज इलाको में मदद पहुचाई जाती है
इसमोके पर राजेश जैन जीत मेवाड़ा जयकेश अग्रवाल गजेंद्र अग्रवाल पोपट खरे राजेश अग्रवाल योगेश टाक देवनाम देव गोरधन मोहरेशा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment