चेयरमैन जनाब हाजी अनवर हसन ने कैराना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ की बैठक, मैं कहा की कोर्ट के फैसले का सम्मान करें पिछले कई दशकों से लंबित अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुनाने वाली है
और कहा कानून जनता को आजादी और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है सभी लोग कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करें आपस में भाईचारा बनाकर रखें चेतावनी दी
कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल दमा ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दे और हर हाल में क्षेत्र का शांति व सौहार्द बरकरार रखने की अपील, कहा कि
किसी भी प्रकार की अफवाह के बारे में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को दें जानकारी सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे समाज का नुकसान हो सभासद शगुन मित्तल ने कहा क्षेत्र आपसी भाईचारे और प्यार मोहब्बत का क्षेत्र है
यहां आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहा है और रहेगा, और कहा कि देश के सबसे बड़े कोर्ट का जो भी फैसला होगा तहे दिल से उसका स्वागत और सम्मान करेंगे क्षेत्र का माहौल किसी कीमत पर खराब नहीं होने देंगे सभासद महबूब अली ने कहा
यह देश आपसी भाईचारे से ही आज तरक्की के रास्ते पर हैं आपसी भाईचारा बनाकर रखें प्रोग्राम की अध्यक्षता चौधरी मतलब ने की और संचालन समाजसेवी विपुल जैन ने किया प्रोग्राम में शिरकत की सभासद गय्यूर सभासद शाहिद सभासद एहसान राशिद पोती तौसीफ सिद्दीकी मोहसिन भाटी वैसर चौधरी आदि
और कहा कानून जनता को आजादी और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है सभी लोग कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करें आपस में भाईचारा बनाकर रखें चेतावनी दी
कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल दमा ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दे और हर हाल में क्षेत्र का शांति व सौहार्द बरकरार रखने की अपील, कहा कि
किसी भी प्रकार की अफवाह के बारे में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को दें जानकारी सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे समाज का नुकसान हो सभासद शगुन मित्तल ने कहा क्षेत्र आपसी भाईचारे और प्यार मोहब्बत का क्षेत्र है
यहां आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहा है और रहेगा, और कहा कि देश के सबसे बड़े कोर्ट का जो भी फैसला होगा तहे दिल से उसका स्वागत और सम्मान करेंगे क्षेत्र का माहौल किसी कीमत पर खराब नहीं होने देंगे सभासद महबूब अली ने कहा
यह देश आपसी भाईचारे से ही आज तरक्की के रास्ते पर हैं आपसी भाईचारा बनाकर रखें प्रोग्राम की अध्यक्षता चौधरी मतलब ने की और संचालन समाजसेवी विपुल जैन ने किया प्रोग्राम में शिरकत की सभासद गय्यूर सभासद शाहिद सभासद एहसान राशिद पोती तौसीफ सिद्दीकी मोहसिन भाटी वैसर चौधरी आदि
No comments:
Post a Comment