मया बाज़ार ( अयोध्या) :- । अंजुमन गुलशने मदीना की कमेटी की तरफ से बारह रवी - उल अव्वल के मौके पर सालाना जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम का इन्तेखाब हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ।
जिसमें हाफ़िज़ असरार , कारी मेराज , मौलाना फरियाद आलम , मौलाना पैकर रज़ा सहित कई आलिमों ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में नबी की शान में नातिया कलाम पेश किए । तथा अन्त में हज़रत मौलाना अल्लामा मुफ्ती कमाल अख्तर ने हज़रत मुहम्मद साहब के बयानात पेश किए । और पूरे भारत ( मुल्क) में अमन - चैन ( शांति) कायम रहने की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर मोहम्मद अंसार , वारिस अली कामरान , मोहम्मद कैफ , चांद बाबू , मकसूद , जिगिनियाँं
सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी ( खादिमे अवामुन्नास ) एम o ए o इदरीशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत फरमाई ।मया बाज़ार से मुबारक अली इदरीशी की रिपोर्ट ।
जिसमें हाफ़िज़ असरार , कारी मेराज , मौलाना फरियाद आलम , मौलाना पैकर रज़ा सहित कई आलिमों ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में नबी की शान में नातिया कलाम पेश किए । तथा अन्त में हज़रत मौलाना अल्लामा मुफ्ती कमाल अख्तर ने हज़रत मुहम्मद साहब के बयानात पेश किए । और पूरे भारत ( मुल्क) में अमन - चैन ( शांति) कायम रहने की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर मोहम्मद अंसार , वारिस अली कामरान , मोहम्मद कैफ , चांद बाबू , मकसूद , जिगिनियाँं
सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी ( खादिमे अवामुन्नास ) एम o ए o इदरीशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत फरमाई ।मया बाज़ार से मुबारक अली इदरीशी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment