टूंडला में बड़े उत्साह के साथ मनाई गुरु नानक जयंती

जनपद फिरोजाबाद टूंडला नगर के सिंघ सभा गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेटी की ओर से बड़ी धूम धाम के साथ श्री गुरु नानक देव जी का 550 वाँ जन्मोत्सव  मनाया गया जिसमें आज श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति उपरांत गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरबचन सिंह जी ने गुरु नानक देव जी वाणी का गायन करके साध संगत को निहाल किया आगरे से आए रागी जत्था भाई हजिंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी का   शबद कोई बोले राम राम कोई खुदाए , कोई सेवे गुसईं या कोई अलाह, गाइन करके साध संगत को निहाल किया  और उन्होंने कहां गुरु नानक देव जी सिख समाज के ही नहीं सर्व मानव जाति सारे संसार के गुरु थे उन्होंने कहा एक पिता ए कश के हम बारिक तू मेरा गोराई,
मानस की जात सवे एको  पहचाने ये उपदेश देकर उनके बताए रास्ते पर चल ने की प्रेरणा दी 
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान सरदार मनप्रीत सिंह की और जनरल सेक्रेटरी सरदार मनमोहन सिंह कार्यक्रम में पधारे समाजसेवियों का गुरु का स्वरूप देकर सम्मानित किया
जिसमें मुख्य रूप से
सरदार बलवीर सिंह पम्मी खजांची, सरदार बलबीर सिंह , सरदार सरनजीत सिंह,  स बी एस बेदी सरदार हैप्पी सरदार मिट्ठू सरदार अमरजीत सिंह गोरे सरदार हरपाल सिंह सरदार मनमिंदर सिंह सरदार प्रितपाल सिंह सरदार सोनू जुल्का सरदार इंद्रपाल सिंह डब्बू सरदार करण दीप सिंह सरदार हरदीप सिंह 
टूंडला से रिपोर्ट भूपिंदर सिंह उप संपादक सलाम खाकी

No comments:

Post a Comment