मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पंचायत परिसर में 12 कन्याओं की शादी कराकर वर - वधु को सादगी भरे आशीर्वाद के साथ नगर पंचायत से विदा किया गया

झिंझाना 14 नवंबर । ।
       गुरुवार को नगर पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के
अंतर्गत मुस्लिम समुदाय से 7 एवं हिंदू समुदाय से 5 वर- वधू सामूहिक विवाह के अंतर्गत एक दूजे के हो गए।
इस अवसर पर कस्बे के पुरोहित वीरेंद्र दत्त ने हिंदू पक्ष से कस्बा निवासी कुमारी
राखी रानी , सीमा , प्रीति , संतोष , एवं आरती जबकि मुस्लिम समुदाय से
मौलवी अय्यूब ने मोहतरमा इकरा , रिहाना ,शादियां , साइन , रहमानी , शबाना एवं हिना को उनके पतियों के संग अपने अपने धर्म के अनुसार दांपत्य बंधन की रस्में पूरी कराई ।
इस अवसर पर वर वधु पक्ष के परिजनों के अलावा कस्बा चेयरमैन ठेकेदार नौशाद कुरेशी , अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार , वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार , भूतपूर्व अवकाश प्राप्त वरिष्ठ लिपिक कुलदीप सैनी , एवं पंचायत कर्मी महेंद्र कुमार नदीम एवं सभासद हरपाल सैनी , श्रीमती साधना , मेहरबान कुरेशी , जनेश्वर प्रजापति , नवाब कुरैशी , इलियास अहमद एवं मीडिया कर्मी उपस्थित हुए ।


नगर पंचायत चैयरमेन नोशद कुरैशी सामूहिक विवाह का प्रमाण-पत्र देते हुए ।

मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ नवदंपतियो को शुभ आशीर्वाद देते हुए

     इस अवसर पर आयोजित विवाह समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम गौरव कुमार ने कहा कि वर्तमान में शादी समारोह पर हो रहे बेतहाशा अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए शासन स्तर पर यह सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं कमजोर वर्ग की कन्याओं के लिए बहुत अच्छी योजना साबित हो रही है।

हिन्दू समुदाय से वर वधू का शास्त्र विधि सम्मत पूजन अर्चन कराते हुए पुरोहित वीरेंद्र दत्त जी



 जिसमें शामिल होकर वर वधु एक दूजे के हो कर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत कर रहे हैं ।














मुस्लिम समुदाय के 7 दूल्हों का निकाह कराते हुए मौलवी अय्यूब

उनके परिजनों के अलावा उन्हें सरकार एवं प्रतिष्ठित लोगों का भी आशीर्वाद मिलता है। जो एक अच्छा संदेश है ।










जयमाला पहनाते हुए वर वधु


      कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार ने शासन की सामूहिक योजना की तारीफ करते हुए आज गुरुवार को



सामुहिक विवाह में उपस्थित 12 दूल्हे


नगर पंचायत स्तर पर विवाह बंधन में बंधे 12 जोड़ों को अपना शुभ आशीष देते हुए बताया कि शासन स्तर से 35000/ की नकदी के साथ जरूरत का सीमित दहेज भी दिया गया है।









अग्नि के समक्ष सात फेरों में एक दूजे के हो गए नव-युगल - पुरोहित विरेन्द्र दत्त


नगर पंचायत चेयरमैन ठेकेदार नौशाद ने अपनी ओर से नव जीवन की शुरुआत कर रहे वर-वधूओ को उपहार स्वरूप 1-1 प्रेस भेंट देकर अपना आशीर्वाद दिया। । कस्बा चेयरमैन  ने अपने संबोधन में  सरकार की  इस योजना को कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बेहद लाभकारी एवं पारदर्शी बताया । सभासद हरपाल ने सामूहिक विवाह के अंतर्गत हवन सामग्री आदि की संपूर्ण व्यवस्था में भरपूर सहयोग किया। विवाह समारोह के बीच उपस्थित हुए मुख्य विकास अधिकारी ने दुल्हों के साथ फोटोग्राफी कराते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में खान पीन की व्यवस्था के साथ-साथ ढोल की भी व्यवस्था रखी गई थी।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment