एडवोकेट गुलजार अहमद की सनसनीखेज हत्या का खुलासा 02 शातिर इनामी अभियुक्त गिरतार

थाना आदर्शमण्डी जनपद शामलीःः-
एडवोकेट गुलजार अहमद की सनसनीखेज हत्या का खुलासा 02 शातिर इनामी अभियुक्त गिरतार:-
दिनांक 03.11.19 को थाना आदर्शमण्डी शामली व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के द्वारा चैंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एडवोकेट गुलजार अहमद की सनसनीखेज हत्या मे नामजद इनामी अभियुक्त उजैफा उर्फ हुजैफा व प्रकाश मे आये अभियुक्त शौकीन को रेलवे स्टेशन शामली से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।जिसमे 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे 02 तमन्चा 315 व 04 कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. उजैफा उर्फ हुजैफा पुत्र स्व0 इकबाल नि0 फूस वाली मस्जिद कस्बा व थाना बडौत बागपत
2. शौकीन पुत्र फैमुददीन नि0 पटटी चौधरान कश्यप चौपाल कस्बा बडौत जिला बागपत
फरार अभियुक्त
1-शहजाद उर्फ चक्कू पुत्र सईद नि0 पिलखुआ जिला हापुड
2-अजीम पुत्र नसरूददीन नि0 शमशाद रोड पिलखुआ हापुड

बरामदगी:ः-
1. दो तमन्चा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस
2.    दो मोबाइल फोन व दो आधार कार्ड

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 23.10.2019 को जनपद न्यायालय कैराना से अपने घर लोटते समय एडवोकेट गुलजार अहमद की सहारनपुर रोड पर गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 390/2019 धारा 302/120बी/506 भादवि  बनाम चमन आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष कर्मवीर सिह के द्वारा की जा रही है। एडवोकेट की सनसनीखेज हत्या के बाद बार एसोसिएशन कैराना व परिजनो के द्वारा एडवोकेट की हत्या मे नामजद अभियुक्त गण के अतिरिक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गण के खुलासा की मॉग की गयी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शामली के द्वारा संनसनीखेज हत्या का संज्ञान लेते हुये घटना के पूर्ण  खुलासे के लिये टीम गठित करते हुये स्वाट टीम प्रभारी एसआई सतपाल सिह सर्विलांस प्रभारी एसआई जोगेन्द्र सिह व थानाध्यक्ष आदर्शमण्डी की टीम गठित की गयी। गठित टीम के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में घटना मे नामजद अभियुक्त उजैफा उर्फ हुजैफा व प्रकाश मे आये अभियुक्त शौकीन को नाजायज असलाह कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन के पास पार्किग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गण पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शामली के द्वारा 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त उजैफा उर्फ हुजैफा उपरोक्त ने बताया कि मेरी बहन की शादी वर्ष 2017 जनवरी में मौनू उर्फ इस्तकार पुत्र इस्लामुददीन नि0 ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी शामली के साथ हुई थी। मेरी बहिन मरियम पर उसकी ससुराल वालो ने जेठानी मारिया उर्फ मन्नत के जेवरात व कपडे चोरी करने का आरोप लगा दिया इसके बाद मेरी बहिन को छोड दिया। इसके बाद हमने अपनी बहिन मरियम के फैसले की बात की तो वकील गुलजार व मोनू उर्फ इश्तकार हमारे घर पर आये पर फैसले की बात गुलजार वकील ने नही बनने दी। इसके बाद मुझे व मेरे परिवार को यकीन हो गया कि अब गुलजार मेरी बहिन का घर नही बसने देगा।  तब मैने शौकीन, मरियम व हमजा ने आपस में बात की अब इस वकील को ठिकाने लगाना ही पडेगा। मेरे मेरे यहा लाइट का काम करने वाला  शौकीन ने आसिफ नि0 लक्ष्मीनगर दिल्ली से जायलों गाडी ले ली जिसे लेकर शौकीन व अजीम पुत्र नसरूदीन नि0 शमशाद रोड पिलखुआ जिला हापुड मिलकर सहारनपुर गये वहा पर इनको पुलिस ने इनको पकड लिया। जिसमें शौकीन अजीम सहारनपुर जेल चले गये थे।
शौकीन के कहने मैने शौकीन व उसके केसवार अजीम की बेल करायी तो अजीम ने कहा भाई इस अहसान के बदले कोई भी काम बता देना पूरा हो जायेगा। जेल से छूटने के बाद अजीम शौकीन मिले तो मैने अजीम से अपनी समस्या बताई कि मेरी बहन का जेठ गुलजार पेसे से वकील है जो कैराना में बैठता है। मेरी बहन का घर बसने नही दे रहा है। तब शौकीन ने कहा भाई अब तुमको अपना फर्ज पूरा करना है। फिर अजीम अपने साथी शहजाद उर्फ चक्कू पुत्र सईद नि0 पिलखुआ हापुड को साथ लेकर घर पर आया तो मैने व बहन मरियम भाई हमजा,
शौकीन के साथ मिलकर गुलजार को मारने की योजना बनाई और पूरी बात बताई गुलजार के जाने का रास्ता कोर्ट से निकलने का समय, फोटो दिखाकर चेम्बर की लोकेशन बतायी। उसके बाद अजीम व उसके साथी शहजाद के बताये अनुसार मै व शौकीन मुम्बई चले गये। फिर दिनांक 23.07.2019 को रात्रि मे 10 बजे अजीम व शहजाद ने मैसेज करकेे सूचना दी कि हमने वकील गुलजार की गोली मारकर हत्या कर दी है। जब अजीम ने काम पूरा होने की सूचना दी तब वापस आ गये।
घटना के सफल अनावरण पर मृतक एडवोकेट गुलजार के परिजनो व बार एसोसिएशन कैराना शामली के द्वारा पुलिस कार्यवाही की सराहना की गयी है।

No comments:

Post a Comment