आजादी के क्रांतिकारियों के जीवन परिचय को पाठयक्रम में पढ़ाए जाने की मांग..बी एस बेदी

 उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला उपजिलाधिकारी को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व मै मा प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजकर  संस्था द्वारा ये मांग की गई है
देश की आज़ादी में  क्रांतिकारियों का अविस्मरणीय योगदान को देखते हुए पूरे देश मै  सरदार भगत सिंह , सुभासचंद्र बोस , चंद्रशेखर आज़ाद , मंगल पाण्डेय , अशफाक उल्लाह खां, सरदार उधम सिंह ,आदि को  शिक्षा नीति के तहत क्रांतिकारियों के जीवन परिचय को पाठ्यक्रम  में  शामिल करने की मांग करते हुए श्री बेदी ने कहा आज की युवा पीढ़ी को क्रांतिकारियों के उद्देश्यों के प्रति जागरूक करने हेतु  संपूर्ण  भारत में इनके
जीवन पर संस्था कार्य कर रही है। और देश से  अंग्रेजी गुलामी पहचान को मुक्त कर   क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने का प्रयास कर रही है   जिस से आने वाली पीढ़ियां इस देश के क्रांतिकारियों का देश भक्ती की भावना से सम्मान करें
ज्ञापन देने वाले पदाधिकारीगण श्री बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री देवेंद्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री संजय पाल राष्ट्रीय सह प्रभारी, श्री रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री , श्री प्रमोद कुमार बॉबी आगरा मंडल महासचिव , श्रीमती हरमीत कौर महासचिव कानपुर नगर  श्री बृजमोहन एडवोकेट , श्री ज्वाला प्रसाद नगर सचिव , श्री नीटू कुमार   आदि

No comments:

Post a Comment