घटना - सलेमपुर
वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर
18-09-2019
वजीरपुर , भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सलेमपुर में अर्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जल जागरूकता कार्यक्रम एवं जल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जल बचाने की जानकारी गांव वासियों को रंगोली बनाकर प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक मनोज यादव व परियोजना समन्वयक विनोद चेची ने कहा कि आज के हालात को देखते हुए पानी की विकट समस्या आने वाले दिनों में होने की आशंका है इसलिए हमें जल को संरक्षित करने एवं बूंद बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इसी तरह अपने मकानों की छत से जो पानी इकट्ठा होता है उसे घर में एक गड्ढा बनाकर उसमें इकट्ठा करना चाहिए। इस मौके पर गांव के सरपंच बाबूलाल रैगर , ग्रामविकास अधिकारी विनोद वर्मा , पंचायत सहायक राजेन्द्र प्रसाद, राधेश्याम, महेंद्र आदि अनेक लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
मोबाइल नम्बर 6350300844
वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर
18-09-2019
वजीरपुर , भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सलेमपुर में अर्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जल जागरूकता कार्यक्रम एवं जल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जल बचाने की जानकारी गांव वासियों को रंगोली बनाकर प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक मनोज यादव व परियोजना समन्वयक विनोद चेची ने कहा कि आज के हालात को देखते हुए पानी की विकट समस्या आने वाले दिनों में होने की आशंका है इसलिए हमें जल को संरक्षित करने एवं बूंद बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इसी तरह अपने मकानों की छत से जो पानी इकट्ठा होता है उसे घर में एक गड्ढा बनाकर उसमें इकट्ठा करना चाहिए। इस मौके पर गांव के सरपंच बाबूलाल रैगर , ग्रामविकास अधिकारी विनोद वर्मा , पंचायत सहायक राजेन्द्र प्रसाद, राधेश्याम, महेंद्र आदि अनेक लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
मोबाइल नम्बर 6350300844
No comments:
Post a Comment