यूपी में लाल बत्ती वाली गाय वाह रे सरकार उत्तर-प्रदेश सरकार ने आवारा सड़क पर घूमने वाली गाय और गोवंश को ट्रैफिक से बचाने के मकसद से गोवंश के सीगों पर रात्रि में चमकने वाली लाल रंग की लाइट नुमा रेडियम की लाइट लगवाने के काम शुरु किया है इससे अंधेरे में अचानक वाहन के सामने आ जाने से गोवंश और वाहन चालकों को गंभीर हादसों से गुजरना पड़ रहा था। अब अंधेरे में गोवंश पर वाहन की रोशनी पड़ते ही रेडियम की लाइट चमक उठेगी औऱ वाहन से होने वाली दुर्घटना ओ में कमी आएगी
No comments:
Post a Comment