2 अक्टूबर को भारत के सपूत लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

जय जवान जय किसान
एवं
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन
 प्रतीक नारी शक्ति का


के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर को भारत के सपूत लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

( देश रंगीला मेरा)

 जिसमें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी,  साथ ही किसान, जवान परिवार और शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा
 इस कार्यक्रम का मंच संचालन यूपी की यंगेस्ट एंकर, बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ऑफिशियल एंकर सुश्री एंजेल प्रवीण करेंगी -साथ ही समाज से जुड़े कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी सम्मान किया जाएगा

मुख्य अतिथि -:

आदरणीय माननीय संयुक्ता भाटिया जी महापौर लखनऊ
 आदरणीय माननीय श्री बृजेश पाठक जी कैबिनेट मिनिस्टर
आदरणीय माननीय श्री सिद्धार्थ नाथ जी मंत्री
2 अक्टूबर सुबह 8:00 बजे , शास्त्री  प्रतिमा , शास्त्री नगर चौराहा लखनऊ

नरेंद्र सक्सेना
 इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*

डॉ रूबी राज सिन्हा

No comments:

Post a Comment