आज दिनांक 29 अगस्त को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।हॉकी का जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के अवसर पर घोषित यह राष्ट्रीय खेल दिवस भारत के भूतपूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ियों के लिए एक उत्सव के समान होता है।इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत कर राष्ट्रीय खेल दिवस को न केवल खिलाड़ियों का अपितु प्रत्येक जन का उत्सव बनाने का सफल प्रयास किया है




इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रधानमंत्री का उद्बोधन प्रोजेक्टर द्वारा सभी छात्राओं को दिखाया गया।तत्पश्चात् सभी छात्राओं को शपथग्रहण कराया गया और एक बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।इसमें कु मिस्बाह ने ध्यानचन्द के जीवन एवं खेल उपलब्धियों से परिचय कराया तो कु इकरा ने मैरी कॉम के संघर्ष एवं खेल प्रतिभा से अवगत कराया।वहीं कु कृष्णा ने अभी अभी 5 पदक जीतने वाली उभरती हुई उड़नपरी के रूप में विख्यात हिमादास की पृष्ठभूमि संघर्ष एवं खेल में उपलब्धियो को गिनाते हुए उन्हें ग्रामीण अंचल की छात्राओं के लिए सर्वाधिक प्रेरक व्यक्तित्व  बताया।बौद्धिक कार्यक्रम के उपरान्त छात्राओं को बैडमिंटन टेबलटेनिस आदि खेलों के साथ साथ कुछ परंपरागत खेल भी खिलाए गए।क्रीड़ा प्राभारी डॉ प्रदीप कुमार ने समस्त खेलों को विधिवत खिलाने के उपरान्त छात्राओं को जिम का भी  प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकवृन्द ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदर्शित की।राष्ट्रगान के साथ खेल दिवस का उत्सव अवसान को प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment