सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित

हरिद्वार।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण केवल प्रशासन के लिए ही नहीं बल्कि आमजन की समस्याओं का भी मूल कारण बनता है। तालाबों और नालों पर कब्ज़ा जहां जलभराव की समस्या को जन्म देता है, वहीं सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण विकास कार्यों में बड़ी बाधा बनता है। इसी गंभीर विषय को लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

अतिक्रमणमुक्त कराने की सख्त हिदायत

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना प्रत्येक राजस्व अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा –
"ऐसे अधिकारी और कर्मचारी भी इस जनपद में तैनात हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना और बदनामी झेलकर भी सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया है। सभी को उनसे प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए।"

तालाबों और नालों पर अतिक्रमण से जलभराव

जिलाधिकारी ने चिंता जताई कि जिले में जलभराव की समस्या का मुख्य कारण तालाबों और नालों पर हुआ अतिक्रमण है। उन्होंने सभी राजस्व लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अतिक्रमण की पहचान करने और उसे नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए।

भूमि को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद उस भूमि को एसेट मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि भविष्य में उस पर दोबारा कब्ज़ा न हो सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पैनी नज़र रखें और यदि कहीं भी नया अतिक्रमण दिखाई दे तो तत्काल एक्शन लें।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस दौरान बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीआर चौहान, एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, डिप्टी कलेक्टर/अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।

प्रशासन का संकल्प


बैठक में साफ संकेत दिया गया कि अब जनपद हरिद्वार में सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी का यह सख्त संदेश प्रशासन की गंभीरता और पारदर्शिता को दर्शाता है।

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए हरिद्वार (उत्तराखंड) से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट।

📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.samjhobharat.com
📧 ईमेल: samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat


No comments:

Post a Comment