श्री कृष्ण छठी का उत्सव – पूरे शामली ज़िले में उमड़ा भक्ति और उल्लास का सागर

शामली। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि से लेकर संपूर्ण भारतवर्ष तक भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहता है। जन्माष्टमी के पावन पर्व के छः दिन बाद श्री कृष्ण छठी का उत्सव मनाया जाता है, जिसे लेकर शामली ज़िले में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। गुरुवार को कैराना, कांधला, बाबरी, ऊन, झिंझाना सहित पूरे ज़िले में श्री कृष्ण छठी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

झिंझाना के शिव मंदिर में विशेष आयोजन

झिंझाना कस्बे के मोहल्ला ताड़वाला स्थित शिव मंदिर में कश्यप समाज के अध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप और विनोद ठेकेदार के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन करते रहे। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और ‘जय श्री कृष्ण’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

पंचमुखी शिव मंदिर में भंडारा

इसी कड़ी में मोहल्ला कानून गोयन स्थित सिद्धपीठ पंचमुखी शिव मंदिर में भी विशेष आयोजन हुआ। रवि कुमार और आदित्य मित्तल के नेतृत्व में यहाँ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने भगवान कृष्ण की छठी का उत्सव मनाते हुए सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाए और माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।

महिलाओं ने गाए मंगलाचरण

मोहल्ला ब्राह्मण स्थित राम श्याम दुर्गा मंदिर में महिलाओं द्वारा विशेष रूप से मंगलाचरण गाए गए। पारंपरिक गीतों और भजनों के स्वर से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। महिलाओं की टोली ने कृष्ण छठी के महत्व पर प्रकाश डाला और भक्तों को भगवान के आशीर्वाद का संदेश दिया।

पूरे जिले में उमड़ा जनसैलाब

श्री कृष्ण छठी के इस पर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थलों पर जुटे। हर ओर धार्मिक झांकियां, पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और भंडारों का आयोजन देखने को मिला। यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश भी देता है।

भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

यह दिन शामली जिले के लोगों के लिए केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि आस्था और संस्कृति का संगम है। चाहे मंदिर हों या मोहल्ले की गलियां – हर जगह भक्ति रस का अद्भुत वातावरण दिखाई दिया।

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए झिंझाना (शामली, उत्तर प्रदेश) से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट, कैमरामैन रामकुमार चौहान के साथ।

📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.samjhobharat.com
📧 ईमेल: samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat


No comments:

Post a Comment