जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज शाम मध्य गंगा बैराज पुल सिलेब्स में आई हुई दरारों का स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया।

 


 


बिजनौर 11 अगस्त,2025:- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज शाम मध्य गंगा बैराज पुल सिलेब्स में आई हुई दरारों का स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह के अलावा एनएचआई विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 



जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा निरीक्षण के दौरान गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 1516 तथा 23 24 के सिलेबस में आई दरारों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिलेबस में आने वाली दरारों की तत्काल तकनीकी जांच करें और इसको रोकने के लिए आवश्यक उपाय करें।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जब तक दरारों की समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रखें। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैराज पुल के सभी गेटों के सिलेबों पर कड़ी निगाह रखते हुए उसकी स्थिति का पूरी सजगता और सटक सतर्कता के साथ निगरानी का कार्य जारी रखें।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134


No comments:

Post a Comment