आरएसएस इंटर कॉलेज ने निकाली तिरंगा रैली।कॉलेज की छात्र छात्राओं ने तिरंगा लहराकर भारत माता व अमर शहीदों के नारों लगाए।

झिंझाना। आरएसएस इंटर कॉलेज में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़कर के देशभक्ति से ओत प्रोत होकर भाग लिया। रैली विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार तथा परविंदर कुमार प्रवक्ता इतिहास के नेतृत्व में रवाना की। मिली खबर के अनुसार

 सोमवार को आरएसएस इंटर कॉलेज से तिरंगा रेली की शुरुआत हुई। तिरंगा रेली माजरा मोहल्ला से होती हुई सम्राट रोड, मैन बस स्टैंड, बिडौली बस स्टैंड, डेरी चौक, मेन बाजार से होती हुई विद्यालय आई। 

छात्र छात्राओं के ओजस्वी रूप से भारत माता के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान हो गया। विद्यालय के सामने छात्रों ने सड़क के दोनों तरफ तिरंगा लहराकर भारत माता व अमर शहीदों के नारों लगाए। स्कूल के सभी स्टाफ ने हर्षोल्लास के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया। 

रेली में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, एसआई राघवेंद्र सिंह जिन्होंने पूरी रैली का साथ दिया। इस अवसर पर प्रबंधक शैलेन्द्र मित्तल ने समस्त बच्चों को आशीर्वाद दिया। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए झिंझाना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment