मेरठ। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर गुरुवार को देशभक्ति और गर्व से भर देने वाला दृश्य देखने को मिला। यहां से गुजरने वाले सेना के वाहनों को टोल कर्मचारियों ने सलामी दी। यह दृश्य देखकर आमजन भी भावुक हो उठे और सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं।
भूनी टोल प्लाजा की घटना का असर
हाल ही में सरूरपुर के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विपिन टांडा ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। पुलिस की सख्ती के बाद टोल कंपनी और संबंधित कर्मचारियों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी एक्शन लिया।
NHAI और पुलिस की सख्ती का नतीजा
एनएचएआई द्वारा टोल कंपनी पर कार्रवाई के बाद मेरठ जिले के अन्य टोल प्लाजा संचालक भी सतर्क हो गए हैं। इसी का परिणाम है कि अब टोल पर सेना के जवानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जा रहा है। काशी टोल प्लाजा पर दिखा यह नजारा उसी का उदाहरण है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
जवानों को टोल कर्मचारियों द्वारा दी गई सलामी का यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे साझा करते हुए पुलिस प्रशासन की सख्ती और एनएचएआई के निर्णय की सराहना कर रहे हैं।
SSP विपिन टांडा के निर्देशों का असर
भूनी टोल प्लाजा पर हुई घटना के बाद एसएसपी विपिन टांडा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सेना के जवानों के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी का असर है कि अब टोल प्लाजाओं पर तैनात गुंडों के हौसले पस्त हो गए हैं।
👉 यह पूरा मामला बताता है कि यदि पुलिस-प्रशासन सख्ती से कदम उठाए तो गलत प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सेना को मिली सलामी इस बात का प्रमाण है कि हमारी सेना का सम्मान सर्वोपरि है और इसका उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मेरठ, उत्तर प्रदेश से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट📌 #samjhobharat
📞 8010884848
📧 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment