दो गुटों में भीषण टकराव, चले धारदार हथियार — दो युवक गंभीर रूप से घायल, दोनों को गंभीर हालत के चलते किया मेरठ रैफर

शामली। रविवार की शाम शहर के भिक्की मोड पर युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष छिड़ गया। युवकों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम करीब 5 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ीकरमू निवासी वंश जटराणा पुत्र अनुज जटराणा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने दो दोस्तों सार्थक व रूद्राक्ष के साथ चप्पल खरीदने आया था। बताया जाता है कि जब वह शहर के बीच चौराहे भिक्की मोड़ पर पहुंचा तो इसी दौरान आरोप है कि करीब एक दर्जन युवकों के गुट ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले के बाद दोनों युवकों के गुट आमने-सामने आ गए और सरेआम बीच रास्ते में धारदार हथियार चलने लगे।

खूनी संघर्ष से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। हमले में वंश जटराणा गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया, जिसके बाद हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए। वहीं, दूसरे गुट के अक्षय पुत्र मदनपाल निवासी फुगाना के भी चाकू लगने से घायल हुआ। झगड़े के बाद दोनों घायल शामली कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों को सीएचसी शामली में भर्ती कराया।

वंश जटराणा की दशा गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

आरोप है कि खूनी संघर्ष काफी समय तक चलता रहा, लेकिन पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही के चलते वहां का माहौल बिगड़ गया। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के लिए शासन और प्रशासन ही जिम्मेदार है।

 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट #samjhobharat 8010884848

No comments:

Post a Comment