लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है रोजगार महाकुंभ 2025। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में 26, 27 और 28 अगस्त को आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन में 50 हज़ार से अधिक नौकरियों के अवसर युवाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।
देश-विदेश की कंपनियां होंगी शामिल
इस महाकुंभ में भारत के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी। यहां लगभग 15,000 युवाओं को विदेशों में नौकरी का मौका मिलेगा, वहीं आईटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35,000 घरेलू नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
इंटरमीडिएट से लेकर प्रोफेशनल्स तक को मौका
रोजगार महाकुंभ में इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बी.टेक, पैरामेडिकल कोर्स पास करने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इसके अलावा श्रमिक वर्ग, कुशल और अकुशल कामगारों के लिए भी बड़े अवसर मौजूद रहेंगे। चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के बायोडाटा और साक्षात्कार पर आधारित होगी।
आयोजन के मुख्य आकर्षण
- ए.आई. प्रशिक्षण मंडप और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी
- डिजिटल स्किल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नौकरियों की तैयारी पर फोकस
- मुख्यमंत्री युवा स्टाल – जहां स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
- स्टार्टअप इनोवेशन – राज्य के स्टार्टअप अपने नए-नए नवाचार पेश करेंगे
पंजीकरण की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल 👉 rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण कर रोजगार महाकुंभ में हिस्सा ले सकते हैं। ध्यान रहे, इस मेले में प्रतिभाग करने हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय देय नहीं होगा।
शिकायत निवारण
किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए प्रतिभागी अपने स्मार्टफोन पर जन शिकायत ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
📲 डाउनलोड करें
👉 यह रोजगार महाकुंभ सिर्फ एक प्लेसमेंट प्रोग्राम नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को उड़ान देने और उन्हें सशक्त भारत की दिशा में आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर है।
✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए लखनऊ, उत्तर प्रदेश डेस्क से पत्रकार ज़मीर आलम की रिपोर्ट
📌 #samjhobharat
📞 8010884848
📧 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment