कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा, जातिगत जनगणना पर मिली सहमति का जश्न

कैराना। जिला कांग्रेस कमेटी शामली ने जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान की अगुवाई में शनिवार को कैराना में एक भव्य धन्यवाद यात्रा निकाली। यह यात्रा तीतरवाडा चुंगी से शुरू होकर स्टेट बैंक तक पहुंची। संगठन महामंत्री शमशीर खान ने बताया कि यात्रा का आयोजन जातिगत जनगणना की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा सहमति जताने के उपलक्ष्य में किया गया।

खान ने कहा, "यह यात्रा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत का परिणाम है। हमने लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग उठाई थी, जिसे भाजपा सरकार ने नजरअंदाज किया था। अब कांग्रेस के जन आंदोलन के कारण भाजपा को इस पर झुकना पड़ा।"

धन्यवाद यात्रा में जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और आम नागरिक शामिल हुए। यात्रा के दौरान "राहुल गांधी जिंदाबाद" और "जातिगत जनगणना ज़रूरी है" जैसे नारों के साथ लोगों ने राहुल गांधी को धन्यवाद दिया।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखलाक प्रधान ने इसे सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, "यह यात्रा जागरूकता और उत्साह का माहौल पैदा करने का प्रयास है।"

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. रामलाल, सनी गुप्ता, ज़ाहिद यामीन, संदीप शर्मा, क़ादिर जंग समेत अन्य नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह यात्रा कांग्रेस पार्टी की एकता और संकल्प को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बनी। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment