मोहम्मद सादिक ने दिव्यांग क्रिकेट में नया कीर्तिमान किया स्थापित 133 किमी/घंटा की गति से गेंद फेंककर कैराना का सिर गर्व से ऊँचा किया

कैराना। बंगलुरु में हो रही दिव्यांग T20 क्रिकेट सीरीज में मोहम्मद सादिक ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से न केवल अपनी टीम का नाम रोशन किया, बल्कि समूचे भारत में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 133 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंककर उन्होंने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। कैराना के मोहल्ला कलालान के निवासी और भास्कर क्रिकेट एकेडमी के कोच मोहम्मद सादिक का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। 29 अप्रैल 2025 से बंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस पांच दिवसीय सीरीज का हिस्सा बनकर वे बेहद खुश हैं।
सादिक ने बताया कि, "अभी तक के पूरे इंडिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मेरे ही नाम है। मुझे दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन पर पूरा भरोसा है और मैं इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा।" उनकी उपलब्धियों ने भास्कर परिवार में भी खुशी की लहर फैला दी है।
पिछले कुछ समय में, मोहम्मद सादिक इंग्लैंड और नेपाल के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसके चलते उन्हें इस महत्वपूर्ण सीरीज में खेलने का मौका मिला।
दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी के रूप में, मोहम्मद सादिक ने खेल की दुनिया में साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास और मेहनत से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है।
मुख्य रूप से, इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद शामली का नाम भी रौशन हुआ है। सादिक की ये उपलब्धियाँ सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment