दिनांक 12 अक्टूबर 205 दिन रविवार को ग्राम गाढ़ी हुसैन में कुलदीप समाजसेवी की तरफ से एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कुश्ती के मैदान में पहलवान हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल आदि सभी जगह से आये पहलवानों ने अखाड़े में अपना दम दिखाया
और अपने दाब पेंच दिखाकर कुश्ती लड़कर लोगों का मन जीत लिया। हर जगह से आए पहलवानों ने अपनी-अपनी प्रदर्शनी की और कुश्ती के मैदान में जसपुर के पहलवान काशीपुर के पहलवान मुरादाबाद के
पहलवान हापुड़ के पहलवान हरिद्वार के पहलवान सभी पहलवानों ने बढ़-चढ़कर कुश्ती के मैदान में हिस्सा लिया इसी मौके पर मुख्य अतिथि प्रेम सिंह होता कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र प्रधान जितेंद्र पहलवान
कुलदीप समाजसेवी सतनाम सिंह सैनी सुरजिंदर सिंह चीमा अमित सिंह जोहल नवदीप सिंह रजत सिंह सुरेंद्र सिंह दोसाज पुलिस प्रशासन और आसपास क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता मौजूद रही समझो भारत न्यूज़ जसपुर से ब्यूरो चीफ रवि शर्मा की रिपोर्ट
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134
No comments:
Post a Comment