मुख्य अतिथि चंपालाल बरगोट, अध्यक्षता वालजी अड़ जिला अध्यक्ष, विशिष्ट स्थिति जिला महामंत्री मणिलाल यादव, मांगीलाल कटारा, कल्याण सिंह निनामा, बापू लाल खराड़ी आदि के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई! सर्वप्रथम बाबा साहब एवम बिरसा मुंडा की छाया प्रतिमा पर माल्याअर्पण किया गया! उसकेपश्चात ब्लॉक अध्यक्ष कुशलगढ़ मदन सिंह मईडा ने समस्त अतिथि महानुभाव का स्वागत किया,
समापन कार्यक्रम में जिला कार्यकारी एवं ब्लाक कार्यकारिणी के साथियों के द्वारा वेतन विसंगति तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, दिवाली पूर्व बोनस शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखा जाए, शिक्षक संघ अंबेडकर तृतीय श्रेणी से प्रधानाचार्य तक सभी संवर्ग की बात करता है, विद्यालय सहायक को स्थाई करने, राजस्थान हेल्थ गवर्नमेंट इंश्योरेंस को सही तरीके से राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित किया जाए,
विद्यालय में कंपोजिट ग्रहण की राशि विद्यालय के एमसी या एसडीएमसी खाते में डाली जाए! स्काउट प्रभारी श्रीमती शबनम शेख और स्काउट गाइड के बालक, बालिकाओं का विशेष सेवा देने पर पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया! समस्त ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में शिक्षक की समस्या पर समाधान की बात रखी गई !
इस अवसर पर कांतिलाल यादव, रीना पारगी,लालसिंह देवतरा, सुखलाल कटारा, बाबूलाल डॉकी, कमलेश मीणा, मदन सिंह मईडा,जीतमल खड़िया, रामलाल मईडा ,शिवलाल गरासिया, राजेंद्र डोडियार, दिनेश चरपोटा,मनोहर चौहान, बंसीलाल डिंडोर, दिनेश डामोर,सुरेश खांट, पवन पारगी , सन्नी हाड़ा, कांतिलाल निनामा, चेतन भगोरा,
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चरपोटा ने किया! आभार देवेंद्र कतीजा ने जाताया!
_*समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका बाँसवाडा से ब्यूरो - चीफ : रामलाल यादव कि खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment