बिजनौर – पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित समरसता प्रधान न्यूज ने अपना सातवां स्थापना दिवस एक भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह के रूप में मनाया। यह आयोजन जैन धर्मशाला, बिजनौर में हुआ, जहाँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी एकत्र हुए।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ज्योति लाल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ मंच पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग शर्मा, श्री नरेंद्र मारवाड़ी, श्री पंकज भारद्वाज और उद्योग व्यापार मंडल के श्री विनीत राजपूत मौजूद रहे।
इन सभी गणमान्य अतिथियों ने पत्रकारिता के महत्व, उसकी चुनौतियों और समाज में उसकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने समरसता प्रधान न्यूज की सात वर्षों की यात्रा की सराहना करते हुए संपादक प्रकाश शर्मा, सह-संपादक यश भारद्वाज, ब्यूरो चीफ भावना शर्मा और पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
सम्मान और आभार का सिलसिला
संपादक प्रकाश शर्मा ने सभी मंचासीन अतिथियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- श्री मनोज वाल्मीकि – पत्रकार
- श्री चंद्रवीर सिंह – जिला कंट्रोल रूम प्रभारी
- श्री प्रदीप कुमार – उपनिरीक्षक यातायात
- श्री मोहकम सिंह – उपनिरीक्षक यातायात
- श्री तेजपाल सिंह – उपनिरीक्षक यातायात
- श्री देवकी नंदन – उपनिरीक्षक यातायात
- कुमारी श्वेता शर्मा – महिला थाना प्रभारी
- श्रीमती पूनम गोयल – समाज सेविका
- श्रीमती रंजना हरित – शिक्षिका
- डॉ. नवनेश कोठारी, डॉ. नरेंद्र कुमार, श्री जगरेश कुमार, श्री अयूब अली, श्री रोहित भारद्वाज, श्री दिगंबर सिंह, श्री इकबाल अहमद खां, श्री दीपांकर बौद्ध, श्री जमीर आलम (संपादक, सलाम खाकी) आदि।
टीम वर्क का उदाहरण
कार्यक्रम की कवरेज कैमरामैन रजत के साथ बिजनौर ब्यूरो चीफ भावना शर्मा ने शानदार ढंग से की। आयोजन में सह-संपादक यश भारद्वाज, बिजनौर ब्यूरो चीफ भावना शर्मा, चांदपुर ब्यूरो चीफ जितेंद्र भाटिया, किरतपुर संवाददाता दीपक तनेजा, कैमरामैन रजत वर्मा और पूरी टीम ने मिलकर सराहनीय योगदान दिया।
समापन और कृतज्ञता
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया गया। संपादक प्रकाश शर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों और टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“समरसता प्रधान न्यूज का यह सफर आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। हम समाज की सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प को और मजबूती से निभाते रहेंगे।”
रिपोर्ट:
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार: प्रीतम सिंह
📞 8010884848 | 🌐 samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment