सोलानी तटबंध पर जिलाधिकारी का पैदल निरीक्षण — जल्द कार्यवाही के निर्देश

ढाढ़ेरी, हरिद्वार | तसलीम अहमद की रिपोर्ट | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण इलाके ढ़ाढ़ेरी-कुआंखेड़ा के मध्य स्थित सोलानी नदी तटबंध पर मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रशासनिक तत्परता और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम माना जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दोपहर के समय कीचड़ भरे, ऊबड़-खाबड़ और कंटीली झाड़ियों वाले रास्तों पर लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर तटबंध क्षेत्र की वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।


भू कटाव और संभावित खतरे की आशंका

सोलानी नदी के बहाव और उसके भूगोल की जटिलताओं को देखते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने जानकारी दी कि

"नदी का ढाल कम होने और बहाव की प्रकृति के चलते पानी द्वारा भू कटाव की संभावना बनी रहती है, जो तटबंध की संरचना को प्रभावित कर सकती है।"

इस संबंध में जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए सिंचाई विभाग को "तत्काल एस्टीमेट तैयार करने और प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करने" के निर्देश दिए, जिससे संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।


जन सहभागिता और संवेदनशील प्रशासन

निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों — शिव कुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चंद्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल, ओमपाल आदि — ने तटबंध से जुड़े विभिन्न मुद्दों, नदी के बहाव और भू कटाव की गंभीरता से जिलाधिकारी को अवगत कराया।


मौके पर उपस्थित अधिकारीगण:

  • सौरभ असवाल – उप जिलाधिकारी
  • नताशा सिंह – सीओ लक्सर
  • ओम जी गुप्ता – अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग
  • राजपाल सिंह – ग्राम प्रधान

सभी ने एकमत से तटबंध की तत्काल मरम्मत एवं मज़बूती को आवश्यक बताते हुए प्रशासन के इस त्वरित निरीक्षण की सराहना की।


समझो भारत की विशेष टिप्पणी:

सोलानी तटबंध जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जिलाधिकारी का स्वयं जाकर निरीक्षण करना, वह भी दुर्गम रास्तों से पैदल चलकर, एक जिम्मेदार और संवेदनशील प्रशासन का परिचायक है। इससे न केवल प्रशासनिक सजगता सिद्ध होती है, बल्कि ग्रामीणों में भरोसा भी मजबूत होता है।


📌 रिपोर्ट: तसलीम अहमद
📰 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📲 संपर्क करें: 8010884848
#samjho_bharat #HaridwarNews #SoolaniInspection #DMOnDuty

No comments:

Post a Comment