कैराना/शामली, 19 जुलाई 2025
श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा अपने पूर्ण उत्साह और आस्था के साथ जारी है। जनपद शामली के कैराना क्षेत्र में शनिवार को शिवभक्तों के स्वागत में एक विशेष भक्ति और सेवा भाव से ओतप्रोत दृश्य सामने आया, जब जिलाधिकारी अरविंद चौहान और पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने खुद सेवा शिविर में पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और फल, पानी की बोतल व कोल्ड ड्रिंक वितरित किए।
कोतवाली प्रभारी की पहल, प्रशासनिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण
यह सेवा शिविर कोतवाली प्रभारी श्री धर्मेंद्र सिंह चौधरी द्वारा कैराना कोतवाली व कांधला तिराहे पर लगाया गया था। शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हजारों कांवड़ियों की अगवानी अत्यंत सम्मान और श्रद्धा के साथ की गई।डीएम और एसपी ने स्वयं शिवभक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की, जिससे माहौल एकदम भक्तिमय और आध्यात्मिक हो गया। “बोल बम” और “ॐ नमः शिवाय” के गगनभेदी जयघोषों से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो उठा।
प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सेवा में सहभागी बने:- एसडीएम निधि भारद्वाज
- सीओ श्याम सिंह
- तहसीलदार अर्जुन सिंह
- कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौधरी
इन सभी अधिकारियों की मौजूदगी और सक्रिय सेवा भावना ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन केवल कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि श्रद्धा, सम्मान और सेवा की भावना का भी वाहक बन सकता है।
सेवा, सुरक्षा और सौहार्द का संगम
कांवड़ यात्रा में जहां एक ओर भक्तजन अपनी भक्ति और आस्था के साथ पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक और पुलिस तंत्र उन्हें सुगम, सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव कराने में पूरी तरह समर्पित है।
ऐसे शिविर, जिसमें प्रशासक स्वयं सेवा भाव से जुड़ें, ना केवल समाज को प्रेरित करते हैं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का पुल भी मजबूत करते हैं।
📝 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 "समझो भारत" राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat #KawadYatra2025 #KairanaNews #DMArvindChauhan #SPRamSewakGautam #BolBam #ShivBhakti #BhaktiSevaEkSaath #UttarPradeshNews
No comments:
Post a Comment