नगर पालिका शामली ने कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत, चेयरमैन अरविंद संगल और उनकी धर्मपत्नी ने पुष्पवर्षा कर जताई आस्था

शामली, 19 जुलाई 2025।

श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा अपने पूर्ण उत्साह और भक्ति भाव के साथ जारी है, और इसी क्रम में नगर पालिका परिषद शामली द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों के स्वागत के लिए एक भावनात्मक और भव्य पहल की गई।

आज शनिवार शाम 5:30 बजे, नगर के सुभाष चौक स्थित शिव मूर्ति स्थल पर नगर पालिका शामली के चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी एवं अधिशासी अधिकारी श्री विनोद सोलंकी जी की अगुवाई में सभी सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने कांवड़ियों पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

धर्मपत्नी संग चेयरमैन ने की सेवा

विशेष बात यह रही कि श्री अरविंद संगल जी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मीनू संगल जी के साथ शिव चौक पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और अतिथियों व अधिकारियों संग श्रद्धालुओं का स्वागत किया। यह दृश्य श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समर्पण का अनूठा उदाहरण बना।

कांवड़ यात्रियों को पानी की बोतलें और लड्डू भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें राह की थकान में राहत मिली और मन में नगर की इस आत्मीय सेवा के प्रति आभार भाव प्रकट हुआ।

सौहार्द व समर्पण की संपूर्ण उपस्थिति

इस कार्यक्रम में नगर पालिका के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों में प्रमुख नाम हैं:

  • सभासदगण: श्री रामनिवास सैनी, श्री विनोद तोमर, श्री प्रमोद जांगिड़, श्री तोहिद रहमानी, श्री धीरेन्द्र सिंह, श्री पंकज गुप्ता, श्री संजय उपाध्याय, डॉ. मनोज कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री गुलज़ार मंसूरी, श्री सेठपाल
  • ब्रांड एंबेसडर (स्वच्छ भारत मिशन): श्री प्रदीप सिंघल एवं श्रीमती बीना अग्रवाल
  • महिला प्रतिनिधि: श्रीमती मीनू गोयल
  • अधिकारिगण: जेई जल श्री हर्षित गर्ग, कर अधीक्षक श्री योगेश कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री चंद्र कुमार, सफाई इंस्पेक्टर श्री अनिल कुमार
  • अन्य कर्मचारीगण: श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री लोकेंद्र सिंह, श्री विवेक वर्मा, श्री मदनलाल, श्री वरुण कंबोज, श्री अरविंद कुमार, श्री अनिल कुमार, मनीष भटनागर, अमित पंवार, आशु आदि।

नगर की ओर से भावनात्मक संदेश

यह आयोजन केवल एक प्रशासनिक सेवा नहीं, बल्कि नगर की सामूहिक श्रद्धा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बना। सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि —

"कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सेवा और सौहार्द की पहचान है।"

नगर पालिका शामली द्वारा इस सेवा भाव और आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि लोक सेवा तब सार्थक होती है जब उसमें आत्मीयता, सहभागिता और श्रद्धा सम्मिलित होती है।


📝 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 "समझो भारत" राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

#SamjhoBharat #KawadYatra2025 #ShamliNews #ArvindSangal #NagarpalikaShamli #BhaktiSevaEkSaath #GangaJamuniTehzeeb



No comments:

Post a Comment