📅 दिनांक: 01 जुलाई 2025
📍 स्थान: नगर पालिका परिषद् शामली, उत्तर प्रदेश
डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर शामली नगर पालिका द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
शामली। आज नगर पालिका परिषद् शामली के सभागार में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस के अवसर पर एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन श्री अरविन्द संगल ने की।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में चेयरमैन श्री संगल ने चिकित्सकों को ईश्वर का दूसरा रूप बताते हुए कहा कि—
"जब मानव रोग से पीड़ित होता है, तो चिकित्सक ही ईश्वर के रूप में उसे नया जीवन प्रदान करता है। उनकी करूणा, सेवा और समर्पण समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान है।"
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ईश्वर सृजन करता है, तो डॉक्टर उसे संरक्षित रखने का कार्य करते हैं। उनकी सेवा भावना ही उन्हें विशेष बनाती है।
सम्मानित किए गए डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स
शामली की दो प्रमुख संस्थाएं—इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) के वरिष्ठ डॉक्टरों में से 10 चिकित्सकों को गोल्डन मेडल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया:
🩺 सम्मानित चिकित्सक:
- डॉ. एन. के. बंसल
- डॉ. पी. के. गोयल
- डॉ. राजकुमार चौधरी
- डॉ. सतीश शर्मा
- डॉ. सतीश गर्ग
- डॉ. मुकुट मोहन संगल
- डॉ. जगमोहन सिंघल
(अन्य नाम भी वरिष्ठता के आधार पर शामिल)
💼 सम्मानित चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स:
- सीए अजय विष्णु गुप्ता
- सीए नीरज गर्ग
- सीए अंकुर मित्तल
- सीए आकाश गर्ग
- सीए अरिहंत जैन
- सीए हिमांशु संगल
- सीए पीयूष संगल
(कुल 10 सीए सम्मानित किए गए)
चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स के योगदान की सराहना
चेयरमैन श्री संगल ने चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स को भारतीय कर प्रणाली का मजबूत स्तंभ बताया और उनके योगदान को शब्दों में बांधते हुए कहा—
“आपका परामर्श निःस्वार्थ, व्यावसायिक और नैतिक दायित्वों से युक्त होता है। आपने व्यापारी वर्ग की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर समाज को समर्पित सेवाएं प्रदान की हैं।”
कार्यक्रम संचालन एवं सहभागिता
कार्यक्रम का संचालन अवर अभियन्ता सिविल श्रीकांत सिंह राणा द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया।
सम्मान समारोह में नगर पालिका परिषद् शामली के अधिकारीगण व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
- कर अधीक्षक श्री योगेश कुमार
- अवर अभियन्ता जलकल श्री हर्षित गर्ग
- सफाई निरीक्षक श्री अनिल कुमार
- लिपिकगण: श्री प्रदीप कुमार, श्री अनिल शर्मा, श्री आजम खां, श्री राकेश कुमार
- अन्य कर्मचारी: श्री जगमोहन, श्री कंवरपाल, श्री समीम अहमद, श्री सुनील बंसल, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री अमित पंवार, श्री दीपक कुमार, श्री साजिद, श्री आशु, श्री आशीष कुमार, श्री अनवर अहमद, श्री गंगाराम, श्री सतबीर शर्मा, श्री मनीष भटनागर आदि।
अंतिम पंक्तियाँ
डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स की निःस्वार्थ सेवा, नैतिक प्रतिबद्धता और समाज-निर्माण में योगदान को यादगार बनाने हेतु नगर पालिका परिषद् शामली का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय कदम रहा।
✍️ रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📍 समझो भारत न्यूज़, शामली (उत्तर प्रदेश)
📞 संपर्क: 8010884848
#SamjhoBharat #ShamliNews #DoctorsDay #CharteredAccountantDay #ShamliMunicipality #सम्मान_समारोह
© 2025 समझो भारत न्यूज़
No comments:
Post a Comment