कैराना । थाना कैराना क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने जबरदस्त मुठभेड़ में दबोच लिया है। मुठभेड़ में आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला आर्यपुरी को पैर में गोली लगी है, जबकि गिरोह के अन्य 5 से 6 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फरमान गांव जहानपुर के जंगल में छिपा है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय अधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
घटना के दौरान आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की सटीक गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर एडिशनल एसपी संतोष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए विशेष रूप से कोतवाल धर्मेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह की सूझबूझ व संचालन क्षमता की प्रशंसा की।
फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना कैराना पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पुलिस की मुस्तैदी से एक बार फिर यह साबित हो गया कि कानून के लंबे हाथों से अपराधी ज्यादा दूर नहीं भाग सकते।
> अपराधियों को चेतावनी — पुलिस हर हाल में न्याय दिलाकर रहेगी, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सलाम खाकी से गुलवेज आलम
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment