कैराना में महिला को दी घर में घुसकर जान से मारने की धमकी

कैराना। कस्बे के मोहल्ला दरबार कला में एक घटना ने क्षेत्र के लोगों को चिंतित कर दिया है। 9 मई 2025 को, मुनीफ, पुत्र नफीस, ने चाँदनी, पत्नी अकबर खान, के खिलाफ हिंसा का प्रयास किया। मुनीफ ने चाँदनी को गालियाँ देते हुए, उसकी नाबालिग बच्चों  के सामने उसके बच्चों को भी धमकाने की कोशिश की।

मुनीफ और उसके साथियों ने चाँदनी के घर में घुसकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे मोहल्ले की महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो गया।

मोहल्ले के लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। मुनीफ की इस हरकत ने न केवल उसे बल्कि उसके परिवार को भी प्रश्नों के घेरे में  खड़ा कर दिया है।

चाँदनी ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मुनीफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोग अब इस घटना पर विचार कर रहे हैं कि ऐसी स्थितियों में कैसे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment