सेना के जवान की पत्नी के साथ हुई 12 लाख की ज्वेलरी एवं डेढ़ लाख नगदी की ठगी , दरोगा पर कार्यवाही ना करने का आरोप

हापुड़ के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र में एक  सेना के जवान की पत्नी के साथ हुई 12 लाख की ज्वेलरी  एवं 150000 नगदी की ठगी पीड़ित महिला शीतल ने लगाई न्याय की गुहार
 हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में स्थित दिनेश नगर निवासी महिला शीतल के मोहल्ले में ही रहने वाले प्रमोद कुमार पुत्र मलखान सिंह के द्वारा लगभग 12 लाख की ज्वेलरी एवं 150000 रुपए ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया महिला शीतल का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक प्रमोद कुमार पुत्र मलखान सिंह से पड़ोस होने के नाते  उसके घर आना जाना था यहां तक की एक दूसरे की रिश्तेदारियों में भी नजदीकियां थी । परंतु पीड़ित महिला शीतल का आरोप है की प्रमोद कुमार पुत्र मलखान सिंह की गाड़ी से वो एक दिन शादी में जा रही थी । तभी व घर में रखी ज्वैलरी अपने साथ लेकर गई थी। वो वहीं शादी रुक गई उसने विश्वास कर कर अपनी ज्वैलरी प्रमोद को दे दी क्योंकि पहले भी कई बार उसको ज्वेलरी दी थी तो उसने महिला शीतल को वापस कर दी थी लेकिन अब की बार उसने वापस नहीं लौटाई। महिला शीतल ज्वैलरी अपने साथ ही इसलिए रखती थी क्योंकि उसके पति आर्मी में है वो बाहर ड्यूटी पर तैनात है।और उसके कोई बच्चे भी नहीं है।एक बार महिला शीतल के यहां पर चोरी हो गई है तो उसका भी पिलखुवा पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया था इस लिए वो सारी चीज अपने साथ लेकर जाती है ।महिला ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं पीड़ित महिला शीतल का आरोप है कि जांच करता दरोगा कुलवंत सिंह मालिक की प्रमोद से साठ गांठ है जिसके चक्कर में आकर महिला को अभद्र भाषा का प्रयोग किया ओर मरवाने तक की धमकी दी गई ओर केस को आत्महत्या का रूप देने को कहा जिसके चलते महिला शीतल डी जी पी सहाब के यहां तक पहुंच गई ओर वहां से जांच के आदेश हापुड़ एडिशनल एस पी को दिए गए।
महिला शीतल ने कई बार आई जी आर एस भी की गई लेकिन जांच करता दरोगा कुलवंत सिंह मालिक द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर भेज दी जाती है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment