"उज्जवल भविष्य शिक्षा सेवा समिति (रजि०)"के उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर समीम दुर्रानी का रामनगर में भव्य स्वागत किया गया

रामनगर न्यूज़: वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक (गढ़वाल की पीड़ा) समाचार पत्र के सम्पादक उत्तराखंड  के  समीम दुर्रानी को उज्ज्वल भविष्य शिक्षा सेवा समिति (रजिo) उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया उनके बनने पर समीम दुर्रानी का जोरदार स्वागत किया गया  उन्होंने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के संस्थापक एवं प्रदेश सचिव हाजी मोoअहसान अब्बासी जी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की  जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है में उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाउंगा।इस दौरान स्वागत  व अभिनन्दन  करने वालों में सम्पादक अनिल रावत, राकेश चौहान, ऐडवोकेट राजेश शर्मा,कलीमुद्दीन चौधरी,जलीस अहमद क़ासमी, डाक्टर जुनैद अख्तर, विमला  अधिकारी शर्मा, मुकेश रत्नाकर,शमशाद अली, अरबाज़ खान, अभिषेक चन्याल, ऐडवोकेट राशिद खान, मोहम्मद इरफान, दिपिका भटनागर, रोहित कार्की, दिलदार अब्बासी,जाहिद हुसैन इदरीसी,सनूज जी, के अलावा फैजाने अहले वेयद वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकराम, पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल सब्बार तौहीद चांद पत्रकार, मौहम्मद असीफ अली, सैय्यद नासिर मिंया आदि ने जोरदार स्वागत किया।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment