जमीयत यूथ क्लब की ओर से हुआ कैंप का का आयोज कैराना। क्षेत्र के मदरसा काशिफुल उलूम गांव ईसा पुर खुरगाईन में जमिअत यूथ कलब जिला शामली की तरफ से एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मौलाना मोहम्मद वासिफ साहब कौंसलर जमिअत यूथ कलब ऊपसथित रहे। जिसमें गत 15 मई2022को जो जमीयत यूथ कलब की तरफ से गदपूरी हरियाना में आठ सौ बच्चो का कंपटीशन हुआ था जिसमे मुखतलिफ जिलो से बच्चो ने भाग लिया और अपने प्रोग्राम पेश किए जिला शामली उस कंपटीशन मे टाप पर रहा। जिला शामली के बच्चो ने अछ्छा प्रदर्शन किया अपने जिले का नाम रोशन किया उन बच्चो को आज उनकी अच्छी कारकरदगी पर जीत के सर्टीफिकेट तकसीम की गये।
और उनकी होसला अफजाई की गई इस अवसर पर मौजूद रहे मोलाना मोहम्मद जाबिर साहब प्रबन्धक मदरसा काशिफुल उलूम गांव खुरगाईन मोलाना मोहम्मद ईरफान साहब कोनसलर जमिअत यूथ कलब जिला शामली मोलान मोहम्मद आजम साहब उस्ताद मदरसा काशिफुल उलूम मास्टर मोहम्मद ऊमेर साहब बराला वह मदरसा काशिफुल उलूम गांव खुरगाईन का पूरा इसटाफ नोट बहुत जलद ईनशाअललाह
जिला शामली के यह इसकाउट नेशनल लेवल के प्रोग्राम मे भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन करे गे इस लिऐ के इन बच्चो की सलाहीययतो के निखारने मै अहम भूमिका हजरत मोलाना मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमिअत उलेमा पच्छिम उत्तर प्रदेश की है उन्ही की महनतो का बदला है जो आज जमिअत यूथ कलब के कारकुनान अपना सर फखर से ऊंचा किऐ हुए है ऊपर वाला मज़ीद तरकियात से नवाजे। मोहम्मद वासिल अलहुसेनी कनवीनर जमिअत यूथ कलब जिला शामली ने सभी को दुआओं से नवाज़ा।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment