मैंने बॉलीवुड मूवी " एक ब्लैक नाईट " मूवी में एक सिविल के रोल में डेब्यू किया। आज हमारी बॉलीवुड मूवी की शूटिंग समाप्त हो गयी। उत्तराखंड राज्य के देहरादून स्थित हरिद्वार शहर में पूरी शूटिंग हुई। हमें इस पावन पवित्र भूमि पर आकर बहुत ही अच्छा लगा।
काफी मूवी के कलाकारों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही हमने सभी कलाकारों से बहुत कुछ सीखने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया। ऐसी पावन पवित्र भूमि पर आकर हमें फ़िल्म के निर्माता प्रवीण कुमार, एक्टर एवं सिंगर गजेन्द्र सिंह गाजियाबाद, अभिनेता सुनीत गौतम, अभिनेत्री एवं मेरी पर्सनल सेक्रेटरी नेहा वर्मा मुंबई , अभिनेत्री रीता रावत देहरादून, कलाकार विक्रान्त सिंह राजपूत, अनिता त्यागी,बाबा तान्त्रिक
श्रीपाल यादव सहित सभी कलाकारों से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा। और विशेष तौर से मुझे माँ गंगा मैया का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। धन्य हो गए हम ऐसी पावन पवित्र भूमि पर आकर।
समस्त उत्तराखंड राज्य के देहरादून और हरिद्वार की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद एवं दिल से शुक्रिया एवं ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार आपका :
डॉ. के.एल.परमार ( बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई ) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ( ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत ) : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450





No comments:
Post a Comment