आक्सीफ्लो मीटर व ऑक्सीमीटर बैंक की स्थापना ,गम्भीर परिस्थितियों में लायंस क्राउन द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है- तेजेन्द्र निर्वाल


कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन मास्क की किल्लत एवं कालाबाजारी से परेशान नागरिकों के सहायतार्थ यह बैंक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में सहयोगात्मक बनेगा आज की इन गम्भीर परिस्थितियों में लायंस क्लब द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है यह वक्तव्य लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा स्थापित क्राउन ऑक्सीमीटर बैंक के उद्घाटन करते हुए नगर विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने दिया और उन्होंने कहा कि लायंस क्राउन द्वारा यह सेवा

कार्य निश्चित रूप से जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाएगा। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि  निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि वर्तमान माहौल में इन गंभीर परिस्थितियों में शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं एवं जनसाधारण की स्वयं की भी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं, जिन्हें लायंस क्लब क्राउन ने बारीकी से समझा और अमल करते हुए इस समय अत्यंत जरूरी ऑक्सी-फ्लो मीटर  बैंक की स्थापना की, जो कि मरीजों  के स्वस्थ होने में निश्चित ही मददगार सिद्ध होगा ओर कहा कि यह परियोजना अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायक होगी, अन्य संस्थाओ से अपील करता हु कि आप भी इस समय ऑकसीजन संबंधित परियोजना पर काम करे ।

परियोजना का उद्घाटन विधायक तेजेन्द्र निर्वाल व निवर्तमान पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा सन्युक्त रूप से ओपन जिम पार्क गौशाला रोड पर स्थित वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के भवन  पर किया गया और यही से  लायंस क्राउन का ऑक्सीबैंक संचालित किया जाएगा ।

से फीता काट कर किया ,


परियोजना के संचालक व ऑक्सीजन फलो मीटर बैंक के संयोजक लॉयन प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि स्थापित ऑक्सीमीटर बैंक में किस प्रकार फ्लोमीटर , व ऑक्सीमीटर आम जनता को दिया जा सकेगा, इसमें एक निश्चित जमानत राशि जमा कर सामान दिया जाएगा । सामान वापस आने के बाद जमानत राशि वापस कर दी जाएगी, इसके अतिरिक्त प्रथम आठ दिन के लिए 50 रूपये प्रतिदिन ऑक्सीजनफ्लो मीटर के लिए एवं 20 रूपये प्रतिदिन ऑक्सीमीटर के लिए सहयोग राशि के रूप में स्वीकार किया जाएगा। जिससे समान समय से वापस आकर दूसरे के काम आ सके, क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक अपनी सेवा पहुंचाना है इसलिए उक्त व्यवस्था की गई है। क्लब अध्यक्ष लॉयन आशु गर्ग ने बताया कि बैंक की स्थापना में अभी तक सहयोग के रूप में 5


ऑक्सीजनफ्लो मीटर लायंस क्लब दोआब के द्वारा प्राप्त हुए एवं एक ऑक्सीजनफ्लो मीटर रोटेरियन अजय बाबू शर्मा जी के द्वारा प्राप्त हुआ उन्होंने यह भी कहा की इस परियोजना में सहयोग करने वाले नागरिकों का सदैव स्वागत है यह योजना मानवीय सेवा हेतु चलाई जा रही है। आक्सीमीटर बैंक स्थापना के अवसर पर एल-टू हॉस्पिटल में कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले डॉ रितिनाथ शुक्ला जी एवम शासन की ओर से समाजिक संस्थाओ के साथ सामंजस्य बनाने के लिए नामित नोडल कोर्डिनेटर रोटेरियन अजय बाबू शर्मा जी, लायंस क्लब दोआब से लायन रजत अग्रवाल जी, लायन रजनीश

अग्रवाल जी, व्यापार मंडल झिंझाना से आशीष मित्तल जी, भारतीय जैन संघटना शामली से सचिन जैन जी, मानव अधिकार से अनुराग जैन जी, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति से रमेश चंद विश्वकर्मा जी, सर्व सेवा सम्मान समिति से गिरधारी लाल नारंग जी, रीजन चेयरमैन लॉयन अनूप तायल

जी, पूर्व अध्यक्ष लॉयन अंकुर गोयल जी, पूर्व अध्यक्ष लॉयन डॉक्टर अर्जुन वर्मा जी, वरिष्ठ सदस्य लॉयन प्रभात मित्तल जी एवं लॉयन निपुण जैन जी उपस्थित रहे उद्घाटन समारोह के समापन में लायंस क्लब दोआब के पूर्व अध्यक्ष लायन रजत अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन लॉयन संजय संगल ने किया।


               प्रेषकः                                                              

लायन रितु मित्तल

 क्लब प्रवक्ता

मोबाइल नं0ः 8273737474


No comments:

Post a Comment